बिहार के क़ृषि विभाग ने डीजल अनुदान 2024-2025 (खरीफ ) का आवेदन लाइव कर दिया हैं!
बिहार के किसान भाइयों से अनुरोध की अपना अपना आवेदन का प्रक्रिया पूरी कर लें!
डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
1. प्रिय कृषक, सूचित किया जाता है की अभी खरीफ मौसम के फसल के लिये यह योजना लागू है।
2. ऑनलाइन आवेदन से पूर्व डीजल रसीद को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 200 KB तक में रख लें |
3. बटाईदार एवं स्वयं + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यापन दस्तावेज को JPEG फोर्मेट में स्केन कर तथा साइज़ 200 KB तक में रख लें। कृपया फॉर्म डाउनलोड कर विवरणी को पूर्ण करें |