संभल, यूपी मे संबिधान पसंद 176 लोगों के खिलाफ और इबादत स्थल एवं मदरसा पर बिजली चोरी का केस, स्थानीय सांसद संबिधान के अनुआई का भी 6 माह से मीटर ख़राब, इनका संबिधान प्रेम, भाईचारा और सेकुलर व्यवहार के जाल मे फसे त देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान नियर बर्बाद और सरिया क़ानून का स्वागत केलिए हो जाएँ तैयार!
1-दीपा सराय की निहारियो वाली मस्जिद में बिजली चोरी का मामला सामने आया। इस मामले में 4.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
2-नखासा की गंज वाली मस्जिद में बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद 8.24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
3-दीपा सराय में मोहम्मदी वाली मस्जिद पर बिजली चोरी के मामले में 4.07 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है।
4-संभल के खग्गू सराय मदरसे में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस मामले में 9.41 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
5-नखासा मस्जिद में बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद 12.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
संभल मॉडल कह रहा है की देश का संसाधन किसका है – ज्योति शेखर “
Leave a comment