पाकिस्तान, बांग्लादेश जाने बाले अधिकतर दलित थे, जाहिर है वहाँ मारे जाने, लुटे जाने बाले, यातना सहने बाले, भाग कर भारत आने बाले अधिकतर दलित और पिछड़ा ही है!
370 के कारण कश्मीर मे 70 साल पिछड़ा, दलित को आरक्षण नही मिला!
दोनों बिल अम्बेडकर जी के मूल संबिधान और इक्षा के अनुरूप और दलित पिछड़ा केलिए ही था!
पूर्व के Indian National Congress के अधिकतर नेता भी यही चाहते थे लेकिन बीजेपी के बिरोधी दल 19% मुस्लिम वोट के कारण दलित पिछड़ा के पक्ष मे खड़ा न हुए!
लेकिन जैसे ही कोई ऐसा मुद्दा मिलता है जिससे हिन्दू जातियों को आपस मे लड़ाना और आपस मे आग लगाना हो विपक्ष एक्टिव हो कर जी जान से उस मे लग़ जाता है!
घटना योगी राज का है, रेल स्टेशन का है, हत्या का शिकार बच्चा दलित परिवार का है, विपक्ष का धर्म कहता है की दोनों सरकार को घेरे हत्यारा को फ़ास्ट ट्रैक से सजा की मांग करे पर कोई नही बोलेगा क्योंकि उसे दलित पिछड़ा, अम्बेडकर से मतलब सिर्फ आपस मे विवाद करा कर बाटने से है।
सत्ता केलिए तड़प रही कांग्रेस, अम्बेडकर, संबिधान का सम्मान कांग्रेस के खून मे नही – ज्योति शेखर
Leave a comment