आमआदमीखुदलड़सकताहैअपनीलड़ाई_ऐसे
सोसल मीडिया पर लोग आए थे मनोरंजन के लिए , धीरे धीरे बहुत लोग आगए तो राजनीतिक लोग और पार्टियां भी सोसल मीडिया से जुड़ गई। कुछ मीडिया तो कहते है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे पहले सोसल मीडिया से लोगो को प्रभावित किया और देश मे सरकार बना ली!
आज भारत सरकार और बिहार सरकार का हर डिपार्टमेंट सोसल मीडिया से जुड़ी है क्योंकि सोसल मीडिया पर अतिसाधारण लोग भी अपना जानकारी बिना किसी से प्रभावित हुए,दुख और सरकार से अपना अपेक्षा रख देते है !जिसका अध्यन कर सरकार जनता के अपेक्षा के अनुसार खुद को कुछ हद तक ढाल सकती है ।
पर कुछ डिपार्टमेंट और सरकारें इसका सदुपयोग कर रही है तो कुछ अभी भी उपयोग नही कर रहे है ।
मैं मानता हूं कि हम आम आदमी है ।
हमारा पहला दायित्व अपने परिवार के लिए रोटी,कपड़ा और मकान का व्यवस्था करना है पर चुकी सरकार के अच्छे बुरे कार्यो से सबसे अधिक असर हम पर पड़ता है सो
इसी मेसे कुछ समय निकाल कर सरकार के कार्य का प्रशंसा , सरकार की कमी ,समाज /लोगों के अच्छे बुरे कार्यों को सोसल मीडिया में जरूर रखें जिससे कि सरकार ,समाज अपने कमी और अच्छाई जान कर खुद में सुधार कर सके और राज्य देश मे अच्छे लोग शासन में आ सके।
आम आदमी अपने परिवार के लिए रोटी के साथ साथ ऐसे सरकार को अपना सोच पहुचा सकता है👇