आप बीती –
इधर कुछ दिन से एक कान से कुछ कम सुनाई पड़ रहा था , सोचा किसी अच्छे डॉ से दिखा लें पटना के एक डॉ जो भेलोर से आये है उनका नाम आया ,सो पहुच गया , देखे जांच कराये और बोले कि ऑपरेशन करना होगा एक हड्डी बढ़ा हुआ है पर आवाज जितना है उतना ही रहेगा ऑपरेशन जरूरी है !
ऑपरेशन के लिए खुद को तैयार और पैसा का इंतजाम के दौरान लगा कि जब ऑपरेशन ही करना है त काहे न किसी और डॉ से राय लिया जाय सो एक और डॉ के यहाँ दिखाया जाए ।
फिर एक डॉ का चयन किया , वो भी अपने विश्वस के जांचघर से पुनः जांच कराए और बोले कि ऑपरेशन का जरूरत तो न है दवा खाइये सुनाई पूर्ब की तरह पड़ेगा इसका गारंटी न दे सकता ।
दोनो अच्छे अच्छे कॉलेज से है और कान के प्रसिद्ध डॉ है दोनो के क्लिनिक में रोज लगभग 200 -200 लोग कान के इलाज कराने पहुचते है दोनो लगभग 10 सर्जरी भी करते है पर दोनो के फाइंडिंग में इतना विरोधाभास से मन विचलित और विश्वास हिल गया सो अब सरकारी संस्थान एम्स ,पटना जाने का निर्णय किया ।
वहां भी कान से सम्बंधित जांच हुआ साथ ही CT -scan हुआ कान के बनाबट में कोई फर्क नही है , सो ऑपरेशन और दवाई का कोई मतलब न है लेकिन चुकी फिर भी आवाज क्यों चला गया ई समझ न आ रहा है सो एक बार MRI करा लीजिये कही कोई नस तो नही दव रहा है इसको देख लेंगे ।
ऐम्स से सिर्फ नाक में डालने का दवा दिया है तब तक जब तक MRI जांच का रिपोर्ट न आ जाय ।
तीन डॉ तीन फाइंडिंग एक तरह का जांच देख कर भगवान बचाये रोगी को !
भगवान से प्रार्थना करें कि आप विमार न हों 🙏🙏🙏
डॉ अब भगवान हैं या उनका मकसद सिर्फ पैसा है !
Leave a comment