कांग्रेस के ट्वीट कर दावा किया था कि इसरो के बैज्ञानिको को 17 माह से बेतन न मिला है पहले मोदी सरकार को बेतन सुनिश्चित करना चाहिए !
कुछ लोग बिना सत्य का पता किये सोसल मीडिया पर सरकार को भला बुरा लिखने ने लगे जबकि कांग्रेस का शुरू से विचार धारा रहा है कि 1 झूठ को 1000 बार लिखो जनता सच मान लेगी पर अब जमाना बदल गया है कोई कांग्रेसी कुछ बोले तुरंत उसको आप चेक कर ले क्योंकि ई झूठे है ।
एक फैक्ट चेक करने बाली संस्था पीआईबी ने फैक्ट चेक किया और इस दावे को खारिज कर दिया।
दावे में पाया गया कि इसरो के वैज्ञानिकों को केंद्रीय कर्मी है और इन्हें हर महीने के आखिर में सैलरी मिल जाती है।
इस लिए कांग्रेसी कुछ बोले त पहले पता करो फिर विश्वस करो ।
Curtsy -PIB and ANI