बिहार के पटना स्टेशन पर लगभग रोज 5 लाख यात्री आते जाते है ,भारतीय रेल का भोंपू ऐसा लगातार बजता रहता है ।
यही पर अवस्थित बिहार का सबसे प्रसिद्ध और दानी महावीर मंदिर जो अपने दान में आये पैसा से बिहार की गरीब जनता के लिए विगत कई वर्षों से महावीर कैंसर संस्थान, महावीर हृदय अस्पताल,महावीर वात्सल्य अस्पताल,महावीर आरोग्य संस्थान संचालित कर रहा है इसी क्रम में संस्थान अयोध्या में राम रसोई का भी संचालन कर रहा है ।
कहा जा सकता है कि बिहार में इस से
ऐतिहासिक , धार्मिक और जमघट बाला कोई स्थान नही , सरकारों के लिए इस से महत्वपूर्ण कोई जगह नही पर थोड़ा सा पानी पड़ने के बाद नरक सा हालात देख कर जनता समझ ले कि
सरकारें कोई हो आम लोग उनके एजेंडा में नही है बल्कि खुद के सुबिधा ,सम्पन्नता उनके लिए महत्वपूर्ण है!
बिहार के पटना रेल जंक्शन और धार्मिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण महावीर मंदिर के पास थोड़ा सा वर्षात होते ही नरक में तब्दील हो जाती है जंक्शन परिषर!
Leave a comment