PM Kisan Samman Nidhi – 16th installment – How to check name – किसान सम्मान निधि का 16 वीं क़िस्त
फरवरी 2024 के 28 तारिक को सम्मान निधि का 16वि किश्त किसान के ख्हते में प्रधान मंत्री के तरफ से निर्गत कर दिया गया है जिसकी सुचना सभी के मोबाइल पर sms के मध्यम से भी प्राप्त हो चुकी है . 16वि किश्त के रूप में 9 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ रूपये का रिमोट दबाकर हस्तानानात्रण किया गया .
Kisan Samman Nidhi – किसको किसको नहीं मिला –
किसान सम्मान निधि का पैसा बहुत से किसानो को प्राप्त नहीं हुआ है आखिर क्या कारन है की पैसा नहीं मिला है . पैसा मिला की नहीं इसे कैसे चेक करे तो आइये जानते है क्या है तरीका जानने का .
कैसे चेक करे आपका पैसा क्यों नहीं आया है –
लाभारती अपने मोबाइल नंबर , आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का उपयोग करके PM Kisan Samman Nidhi योजना का अपने किस्तों की स्तिथि की जाँच कर सकते है । अंतरिम केंद्र बजट 2019 में इस योजना की घोषणा की गयी थी तभी से इस योजना को क्रियान्वन किया जा रहा है और किश्तों के हिसाब से किसान के खाते में पैसा का भुगतान किया जा रहा है .
PM Kisan Samman Nidhi चेक करने का तरीका –
-
- सबसे पहले आपको अपना status देखने के लिए सरकारी web पोर्टल पर जाना होगा . https://pmkisan.gov.in/
- जब आपके सामने किसान सम्मान निधि का पोर्टल खुल जायेगा तब आपको know your status पर क्लिक करना है
-
- अप आपको खुले हुए पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डाल कर get otp पर क्लिक करना है .
- otp डालने के बाद आपको आपके PM Kisan Samman Nidhi की स्थिति का पता चल जाएगा ।
PM Kisan Samman Nidhi list कैसे चेक करें –
पम किसान के सरकारी पोर्टल पर थोडा निचे के तरफ आने पर FARMER CORNER में आपको अलग अलग सर्विस का टैब आपको दिखेगा वहा पर वहाँ left side में
बेनेफिसिअरी लिस्ट पर क्लिक करना है –
उसके बाद आपको आपको STATE , DISTRICT, SUB DISTRICT ( BLOCK ) और VILLAGE ( गाँव ) चुनना पड़ेगा फिर GET REPORT पर क्लिक करना है
उसके बाद आपके सामने us क्षेत्र के समस्त लाभुकों की लिस्ट खुल कर सामने आ जाएगी
यदि आपका PM Kisan Samman Nidhi के लिस्ट में नहीं है तो आपको किसी कारन वस इस योजना से वंचित कर दिया गया है या होल्ड पर रख दिया गया है , तो आये जानते है की क्या कारन है
- गलत बैंक की विवरणी भरने के कारण
- खाता खेसर में त्रुटी होने के कारण
- उम्र छुपाते हुए गलत जानकारी देने के कारण
- ekyc अभी तक पूर्ण नहीं होने केकारण
- फॉर्म भरते समय गलत जानकारी देने के कारण
इस लिए यदि इन कारणों का पता चलता है अविलम्ब आप साइबर कैफ़े से संपर्क करते हुए इस त्रुटी का सुधर कर सकते है तभी आपका किश्त दुबारा चालू कर दिया जाएगा .
यदि आप नए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दी गयी प्रक्रिया को अपना सकते है …..
pm kisan samman nidhi – कैसे करे आवेदन ?
यदि अभी तक pm kisan samman nidhi के लिए आवेदन नहीं किये है तो – फटा फट आवेदन कर लीजिये निचे दी गयी प्रक्रिया को अपना कर बहुत ही आसानी से
आप अपना पंजी कारन करा सकते है .
-
- सबसे पहले आपको PM Kisan Samman Nidhi के अधिकारिक web साईट पर जाना होगा
- उसके बाद लेफ्ट साइड में new farmer registration पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद अपना आधार नंबर , मोबाइल नंबर दल कर otp से वेरीफाई करना होगा .
- आधार otp सत्यापित करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसको आप अछे पढ़ कर सही से भर दीजिये फिर सबमिट कर दें .
अपना एप्लीकेशन का status भी आप इसी पोर्टल के मध्यम से हेक कर सकते है . जो ऊपर बताया जा चूका है .
फिर भी किसी तरह की परेशानी होती है तो लिम्केद विडियो के माद्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है .
और भी अपडेट पाने के लिए ये भी देख सकते है –