Progressive Modi 2024 – मोदी मतलब विकास –
मोदी सिर्फ मंदिर बना रहे है !
लोक सभा के चुनाव की ताना बाना बुनने लगी है सभी राजनीती पार्टिया और चलने लगी है फिर वही मोदी लहर की हवा और बहने लगा है — मोदी मतलब विकास की हवा . अब देखना यह है की क्या सच में मोदी मतलब विकास या ऐसे ही सिंगुफे फूंके जा रहे है
क्या है विकास की चाल ?
मोदी मतलब विकास – सरकारी web पोर्टल से इक्कठा किये गए आंकड़ो पर ध्यान दें तो ऐसा लगता है की मोदी मतलब विकास ही है पर विपक्ष तो इसे मन नहीं रही और मानेगी भी कैसे भारतीय राजनीती में इस विकास की कोई जगह नहीं ,
आखिर क्या है विकास
- 66 साल में यानी आजादी से 2013 तक देश मे IIT -16
- 9 साल में मोदी सरकार के द्वारा देश मे बानायेगये IIT-07
- 66 साल में यानी आजादी से 2013 तक देश मे IIIT-09
- 9 साल में मोदी सरकार के द्वारा देश मे बानायेगये IIIT-16
- 66 साल में यानी आजादी से 2013 तक देश मे AIIMS-07(6अटल जी बनवाये)
- 9 साल में मोदी सरकार के द्वारा देश मे बानायेगये AIIMS-13+05=18
- 66 साल में यानी आजादी से 2013 तक देश मे IIM-13
- 9 साल में मोदी सरकार के द्वारा देश मे बानायेगये IIM -08
- 66 साल में देश मे बने राष्ट्रीय राजपथ की लंबाई -91287 किलोमीटर।
- 9 साल में देश मे बने राष्ट्रीय राजपथ की लंबाई- 53953 किलो मीटर।
- 66 साल में सरकार 30 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक का विधुती करन कर पाई थी ।
- 9 साल में मोदी सरकार 40 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक का विधुतीकारण कर चुकी है ।
- 2013 तक देश मे नया रेल ट्रैक बिछाने का प्रतिदिन औसत 4 किलोमीटर था जो मोदी के सरकार में बढ़ कर 14 किलो मीटर हो गया है।
विपक्ष क्या कहती है ?
भारतीय राजनीती में विकास का कोई स्थान ही नहीं है इसलिए आज के दौर में भी इस विकास की चर्चा कही नहीं है साथ ही साथ बिरोध और विकास की जाँच की हवा आये दिन चलते रहते है . विपक्ष का कहना है की पिछले सरकार की योजना को ही सरकार क्रियान्वन करते हुए और नाम बदल कर अपडेट कर रही है वही मोदी भक्त का कहना है आँखों पर मोटा चस्मा लगाने से विकास कहा दीखता है .
Progressive Modi का विदेश निति फेल या पास !
आज कल एक बात बहुत प्रचलित है की क्या मोदी की विदेश निति सच में फेल है तो यह बात गलत साबित हो रही है कुछ मामले में मोदी की विदेश निति कम कर रही है कुछ रिश्ते में सुधर हुए है पुराने और नए मित्रो के साथ संबंद अछे बने है वही विपक्ष इस बात को मानने से तैयार नहीं की मोदी राज में विदेशो के साथ रिस्तो में मजबूती आई है .
विपक्ष की आवाज –
लोकसभा चुनाव की हवा चलते ही भारत की राजनीती में हलचल आगया है एकदूसरे पर कीचड़ उछालने का पर्व आ गया है एक तरफ जहा मोदी और मोदी समर्थक अपने वोलास के आधार पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे है वही विपक्ष इसे हवा बाज़ी का नाम देकर मोदी द्वारा जनता को बरगलाने की बात कह रही है . आये दिन इस तरह के सिंगुफे फूंके जा रहे है की मोदी मतलब विकास नहीं विनाश होता है .
अटल जी के सपनो को साकार –
मोदी जिस तरह से कम कर आरहे है ऐसा लगता है की श्रदेय अटल बिहारी बाजपाई के सपनो को साकार करने की थान ली है
और भी तजा तरीन जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
- किसान के बेटा का IPS से तमिलनाडु BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने अन्नामलाई !
शेखर संबाद पर क्लिक करे जाने राजनीती का परा कहाँ है ,
जो भी आने वल्ले लोक सभा चुनाव ही बताएगी की मोदी मतलब विकास होता है या और कुछ परन्तु जिस तरह से सरकारी आंकड़े जरी किये जा रहे है निश्चित रूप से भारत के राजनीती में बहुत बड़ी उठा पटक होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है