Rajya Sabha candidate declared ( BJP ) for 27 Feb – राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने से घोषित किए प्रत्याशी , सुधांशु त्रिवेदी समेत इन्हें मिला मौका;
27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव की जबरदस्त तयारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है ।
मुख्य बातें –
भारतीय जनता पार्टी की बिहार में छह सीटों पर कब्जा है और भाजपा ने हाल ही मेंबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडी (यूडी) पार्टी के साथ फिर से दोस्ती बहल करते हुए गठबंधन की सरकार बनाई है वहां से BJP और JDU ने धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को अपने राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया है। सबसे अस्चर्य की बात है की इस सूचि में सुशिल कुमार मोदी का कही भी नाम नहीं है ।
Rajya Sabha candidate में एक मशहूर नाम –
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा जो सूचि जरी की गयी है उस जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह और उत्तर प्रदेश से निवर्तमान सांसद सुधांशु त्रिवेदी को भी शामिल किया गया हैं। भारत के सबसे ज्यादा जनसख्या वाले राज्य के अन्य पार्टी नेताओं में अमरपाल मौर्य, साधना सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत और नवीन जैन जैसे सकशियत को शामिल किया गया हैं।
आगे की रणनीति क्या है BJP की ?
हल ही के जरी सूचि के आधार पर आप ये कह सकते है की राज्यसभा के जितने भी उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है उनका सीधा संबंद 2024 के आने वाले लोक सभा चुनाव से सीधा संबंद मालूम पड़ता है । अब देखना ये है बहुत से राज्यों में BJP के गठबंधन की सरकार कम कर रही है और चुनाव के ठीक पहले राज्य सभा की लिस्ट जरी हुआ है जिस आधार पर लोकसभा की नीव राखी जाएगी ।
पूरी लिस्ट आप BJP के ऑफिसियल web साईट से देख सकते है BJP
लोकसभा की तयारी राज्य सभा की आड़ में –
बिहार में BJP और JDU महागठबंधन से तय की गयी तीन-तीन सीटें जीतने की संभावना पूरी बनी हुई है। बीजेपी ने हरियाणा और कर्नाटक से सुभाष बराला के रूप में और नारायण कृष्णसा भंडागे को राज्यसभा उम्मीदवार की लिस्ट में शामिल किया है। आपके जानकारी हेतु बता दें की सुभाष बराला हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं । भाजपा ने क्रमश: उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार के लिए महेंद्र भट्ट और समिक भट्टाचार्य को अपने सूचि में शामिल किया है है।
केंद्रीय मंत्री लिस्ट से बहार
सरकार में बैठी BJP ने अपनी पहली उम्मीदवार की सूची में अपने किसी भी केंद्रीय मंत्री का नाम इस सूचि में शामिल नहीं किया है जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे साफ पता चलता है की आगामी लोकसभा के चुनाव 2024 में इनमें से कुछ मंत्री चुनाव लड़ने की दौड़ में शामिल हैं।
Rajya Sabha candidate – पश्चिम बंगाल का क्या है हल –
पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी राज्य से पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव को आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए घोषणा कर चुकी है । ममता बाला ठाकुर और मोहम्मद नदीमल हक उच्च सदन के लिए पार्टी के द्वारा उम्मीदवार के रूप में नामांकित किये गए थे। तृणमूल ने कहा अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपने पोस्ट में लिखा है की , “हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने और हर भारतीय के अधिकारों के लिए अच्छी भावना और वकालत की दिशा में काम करें।”
कब है चुनाव –
Rajya Sabha candidate के लिए 27 फरवरी को कुल मिलकर 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव को होने हैं जिसके लिए , नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की जाचुकी है ।
अब देखना ये है की क्या BJP अपने पहले और अब की रणनीति में कुछ बदलाव करती है या पहले के जैसे ही चल चलते हुए लोक सभा के चुनाव को अंजाम तक पहुँचाने का कम करती है
और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे शेखर समबाद