Amin Sayani dies at the age of 91 – अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन।
रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले एक बेहडी ही उम्दा और प्रतिभा के धनि जाने माने फनकार अमिन सायानी का 91 साल की उम्र निधन हो गया मीन सयानी 91 वर्ष के उम्र में हृदय गति रुकने से स्वर्ग प्रस्थान कर गए ।
कौन थे अमिन सायानी –
अमीन सयानी भारत के ऐसे पहले रेडियो की दुनिया के मशुर स्टार हुए है जिनका फ़िल्मी जगत और चकाचौंध से भरे बड़े परदे के कलाकार भी झुक कर अदब से सलाम किया करते थे । पुराने ज़माने के मशुर रेडियो प्रोग्राम ‘बिनाका गीत माला’ का जब नाम आटा है तो अपने आप अमिन सायानी की आवाज अकनो में गूंजने लगती है ।
Amin Sayani आवाज के इस शहंशाह –
अमिन सयानी रडियो के जाने माने बहुत बड़े फनकार थे जिनके आवाज के दीवाने आज भी उनके द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्यक्रमों को यद्ह करके गड गड हो जाते है और अपने पुराने दिनों को याद करके फिर से ताज़ा हो उठते है ।
लोग इनके ऐसे दीवाने थे थे की समय होते ही रेडियो से चिपक जाना एक जादू की तरह हुआ करता था . तब की दुनिया में रेडियो ही मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन हुआ करती थी इनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कार्यक्रमों के लोग पूरी सप्ताह इन्तेजार करते थे । सप्ताह और महीने जिसके द्वारा प्रस्तुत किये जाने बाले गानों के लोकप्रियता इतनी थी की
जबरदस्त परिचय –
रेडियो की दुनिया में ये पहला व्यक्ति थे अंदाज सबसे जुदा था ‘नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं’ , जब यह आवाज बजती थी तो सुनने वालो के चेहरे पर मुस्कराहट तैरने लगती थी ।
जन्म कब और कहाँ हुआ –
अमिन सयानी का जन्म जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था। आज यूँ कहे की अमिन सायानी ने अपने करियर की सुरुआत एक रेडियो प्रेसेंटर के रूप में की थी जिसमे उनको सबसे पहले आल इंडिया रेडियो मुंबई में कम करने का मौका मिला था जहा उनके बड़े भाई हामिद सायानी ने उनके लिए बहुत मेहनत की और सोहरत हासिल करने में मदद किया ।
और भी जानकारी के लिए shekharsambad.com पर जा सकतें है
आल इंडिया रेडियो All india radio