IPL Schedule 2024 जारी : कुल 21 मैच 10 शहर में 17 दिन तक – क्या नया है आईपीएल 2024 में , जानिए सब कुछ
BCCI – बी सी सी आई के द्वारा IPL 2024 के इए शेड्यूल किया जा चूका है , इस बार आईपिएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिच खेला जाएगा .
IPL 2024 उद्घाटन कब और कहाँ –
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा यदि मौसम की परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है , DOUBLE HEADER के नियम के तहत सभी को मैच का आनंद मिलेगा मतलब एक दिन में दो मैचों का शेड्यूल होगा पहला दोपहर में 3:30 pm से और शाम का मैच 7:30 pm से सुरु होगी
IPL Schedule की खाश बातें –
22 मार्च 2024 से सुरु होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की शेड्यूल जारी हो चुकी है और इस प्रीमियर लीग को 10 सहरो कें अन्दर 17 दिनों के कुल समय केसाथ 21 मैच को अंजाम देने की प्लानिंग की गयी है .
पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी के अगुआई में चेन्नई सुपर किंग और फाफ डू प्लेसिस के छत्र छाया तले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बिच 22 मार्च को रात्रि के 7:30 pm पर चेन्नई में खेला जाएगा .
किसको कितना मिला इस IPL Schedule 2024 –
PL Schedule 2024 के अन्दर खाश बात यह है की इस टूर्नामेंट में बसे ज्यादा 5-5 मैच इनके ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टी) द्वारा खेले जाएँगे
और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH),राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच में अपनी प्रदर्शन करनी पड़ेगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सिर्फ तीन मैचों से संतोष करना पड़ेगा .
लोकसभा चुनाव को देखते हुए DELHI में कोई मैच नहीं होने वाला
ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स वाइजैग (विशाखापत्तनम) में अपने स्सरे घरेलु मुकाबलें खेलेगी. बाकि टीमों के अपने सारे मुकाबलें उनके होम ग्राउंड्स पर तय शेड्यूल के अनुसार खेले जाएँगे . शायद लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली में मुकाबले नहीं रखे गए हैं.
बाकि के मैच शेड्यूल कब होंगे जरी –
BCCI के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तारीख तय होते ही बाकि के मैचो का शेड्यूल जरी कर दिया जाएगा .
अभी तक कौन रहे है विजेता –
लगातार अपडेट पाने के लिए शेखर संबाद से जुड़े रहे
इसके साथ ही साथ ये भी आपके कम की हो सकती है – गया जी में वट बृक्ष का रहस्य