5 Lakh Health Insurance Free , 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा बिलकुल मुफ्त
आयुष्मान कार्ड, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख स्वास्थ्य योजना “आयुष्मान भारत” का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह योजना भारतीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाने का काम करती करती है। आयुष्मान कार्ड उन लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है जो इस योजना के तहत योग्य होते हैं।
2 मार्च से कैम्प मोड में हर राशन डीलर (PDS) सेण्टर पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा
आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड –
भरत के महत्वाकांक्षी योजनओं मेक सुमार एक और योजना जिसको हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है इसी के तहत योग्य लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड ( दोनों एक ही है ) निर्गत किया जाता है , का कैम्प मोड में काम होने जा रहा है जिसमे सभी छूटे हुए लाभारती को हर हाल में इस बिमा के साथ संलग्न करना है . इस बिमा में चिकित्सिये सुविधा हेतु प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा लाभ की सुविधा बिलकुल मुफ्त में भारत के समस्त चिन्हित हॉस्पिटल में प्रदान किया जाता है .
कैसे मिलेगा 5 Lakh Health Insurance Free –
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको पंजीकृत करवाना होगा इस पंजीकरण की प्रिक्रिया निचे दी गयी है उसे ध्यान से पढ़े और अपने अनुसार पंजी कारन करवाइए तभी आपको इस जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त हो पायेगा . इस योजना में आपके एक गोल्डन कार्ड ( आयुष्मान कार्ड ) बना कर मिलता है जिसके माद्यम से आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होता है .
आयुष्मान कार्ड का महत्व –
गरीब परिवारों के लिए यह एक बरदान से कम नहीं है इस योजना के तहत 5 Lakh Health Insurance Free 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा5 बिलकुल मुफ्त में प्रदान की जाती है . सभी चिन्हित हस्पतालों में इस कार्ड के मध्यम से आप 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क का भुगतान करने की आवस्यकता नहीं होती है .
आयुष्मान भारत योजना के लाभ की जानकारी
- इस योजना में कैशलेस लेनदेन के साथ लाभार्थियों को दी जाने वाली अस्पतालों में भर्ती सम्बंधित खर्च शामिल हैं।
- लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती के समय ठहरने की व्यवस्था की सुविधा दी गयी है ।
- लाभार्थियों को अस्पताल पूर्व और पश्चात के सभी भर्ती खर्च।
- लाभार्थियों को उपचार के दौरान आने वाली किसी भी तरह की जटिलता के लिए खर्च ।
- लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है
- इस योजना में परिवार की संख्या , उम्र या लिंग पर कोई रोक नहीं है
- सभी शर्तें पहले दिन से ही इस योजना में शामिल होता है
कैसे और कहां बनेगा आयुष्मान कार्ड ( Golden Card )
- 5 Lakh Health Insurance Free लिए एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) होना अनिवार्य है ।
- लोक सेवा केंद्र , कॉमन सर्विस सेंटर, , यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र या अपने पंचायत कार्यालय पर जाकर अपनी पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- ग्रांम पंचायत के सचिव या कार्यपालक सहायक के सहयोग से भी पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
- इस योजना से सम्बद्ध अस्पताल में भी emergency में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र की सहायता से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
- भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को दिखाना अनिवार्य है तभी आपको इसका लाभ प्राप्त हो सकता है ।
आयुष्मान योजना के लिए क्या है पात्रता
- SECC वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर) जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में दर्ज है
- संबल योजना में शामिल परिवार को इसका लाभा मिलेगा
- BPL से जुड़े परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक हैं
- इसके अलावा केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी कर्मचारी और राज्य बीमा योजना (ESIS) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार इस योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
जिला क्रियान्वयन इकाई (DIU)
इस योजना के तहत आयुष्मान भारत के सफल क्रियान्वयनके लिए भारत सरकार के शासन प्रणाली के निर्देशानुसार पुरे भारत के सभी जिला क्रियान्वयन इकाई (DIU) का गठन किया गया है, जिसमें पूर्व से कार्यरत अलग से कार्यभार दिया गया है अपने वर्तमान दायित्वों के अलावे DIU में उनके पदनामों के समक्ष उल्लेखित पदों के कर्तव्यों का भी निर्वाहन करने का आदेश प्राप्त हुआ है ।
DIU में शामिल अधिकारीयों की विवरणी और दायित्व :–
- जिला कलेक्टर – अध्यक्ष,
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM) – जिला कार्यक्रम समन्वयक
- जिला कम्युनिटी मोबिलाईज़र – जिला कार्यक्रम सह-समन्वयक
- जिला मलेरिया अधिकारी – जिला नोडल अधिकारी
- जिला मीडिया अधिकारी – जन शिकायत निवारण प्रबंधक
- जिला इ-गवर्नेंस मेनेजर – जिला संसूचना प्रणाली प्रबंधक
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट जानने के लिए दी गई प्रक्रिया का पालन करें:
चरण 1: PMJAY की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
चरण 2: अपने राज्य और जिले का नाम का चयन करें।
चरण 3: दर्ज अस्पताल के प्रकार चुनें (सार्वजनिक / निजी-लाभ-केलिए / निजी और लाभ के लिए नहीं)
चरण 4: किस रोग के लिए उसकी चिकित्सा विशेषता चुनें,
चरण 5: “कैप्चा कोड” दर्ज करें और खोज पर क्लिक करें
For Golden Card You may click here – Golden Card
विशेष जानकारी के क्लिक करें Ayushman Bharat
इसे भी आप देक्ल्ह सकते है — पीएम विश्वकर्मा योजना