(लेकिन पहला आधिकारिक आकड़ा आया 1951 ई मे जिसके अनुसार बर्तमान बांग्लादेश मे हिंदू आवादी कुल आवादी के 22% थे जो आज 7% के आस पास है!)
योगेंद्र_नाथ_मंडल यूनाइटेड पाकिस्तान के क़ानून मंत्री बना पर हिन्दुओं को लूटने, कूटने, बलात्कार से बचा न सका और एक दिन दलित पिछड़ा को उनके हाल पर छोड़ भाग आया!
आज जो योगेंद्र नाथ मंडल से प्रभावित हों कर पाकिस्तान गए थे उसमे.2% पाकिस्तान मे तो 7% के आस पास बांग्लादेश मे बचे हैं बाकी लोग आज के ही तरह लगातार हालात का सामना करते करते सिमटे हैँ!
पड़ोस मे हिन्दुओं का दुर्दशा देख कर भी न भारत के आम हिंदू न उनका नेतृत्व करने बाले लोग को सबक़ लिए है और आपसी झगड़ा को बढ़ाने मे लगे है!
लोगों को समझना होगा की जो जातिबादी हैं असल मे वो परिवारबादी और व्यक्तिबादी हैं जैसे ही संकट आएगा ऐसे लोग तत्काल योगेंद्र मंडल के तरह ही भाग कर कही छुप जायेगा!
लोकतंत्र ऐसा शासन है जो जनसंख्या से कंट्रोल होता और जनसंख्या के बाल पर जीते लोग ही वक़्त वक्त पर संविधान संसोधन कर नया क़ानून बनाते हैँ!
एक तरफ जहाँ भारत से अलग हुए देश बांग्लादेश मे 22% से हिंदू आवादी 7% हुआ है तो पाकिस्तान मे हिंदू आवादी 12% से नग्नय हों चुके है वही भारत मे मुस्लिम आवादी 7-8% से 19-20% के आस पास हों चूका है जो इसरा कर रहा है की पाकिस्तान और बांग्लादेश के तरह ही भारत का स्थिति बदल सकता है।
भारत विश्व का एक मात्र हिंदू देश है, दुनिया भर के देशों मे बसें हिन्दुओं का स्थान का केंद्र है, ऐसे मे भारत की सरकार को हिन्दुओं को संरक्षित करें, आज अगर ऐसा न किया गया तब देर हों जाएगी क्युकि दुनिया का कोई देश किसी दूसरे देश नागरिकों को आश्रय देने को तैयार नहीं है!