बीबीएम महाविधालय ओकारी के संस्थापिका पूजनीय माता मुलुकरानी देवी जी का 20 वीँ पुण्यतिथि महाविधालय परिसर मे आयोजित हुआ!
बीबीएम महाविधालय के वर्तमान मे पुर्व सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद सांसद के अनुज, श्री उमेश शर्मा उर्फ़ भोला बाबु संरक्षक है यह महाविधाय आधुनिक सुविधा से युक्त सुदूर देहात मे लड़कियों के शिक्षा का मुख्य केंद्र है!
पुण्यतिथि कार्यक्रम का अध्यक्षता महाविधालय के प्राचार्य महोदय ने किया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित और माता को तथा उनके दोनों पुत्रो के यश का प्रशंसा करने बालो और माता को श्रद्धांजलि देने बालों मे मुख्य रूप से हुलासगंज मठ के स्वामी हरेरामाचार्य महाराज जी जिला के जिला अधिकारी अलंस्कृता पांडे जी , जिला के पुलिस कप्तान, जहानाबाद के एसडीओ,जिले के सामाजिक कार्यकर्त्ता और विभिन्न पार्टियों से जुड़े पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, सटू मुखिया, अजित कुमार, शिव शंकर शर्मा मौजूद रहे!
Amrendra Kumar ##ajit_kumar