राहुल जी आप अनपढ़ नहीं हैँ, बच्चे नहीं हैँ आप का संसदीय जीवन 20 साल का हैँ अब कितना समय लेंगे भारत को समझने केलिए!
आज गाँधी जी का जन्मदिन हैँ और जिलेवी भारत का राष्ट्रीय मिढ़ाई, आज सुबह सुबह लइकन कहा की आज गाँधी जी का जन्मदिन हैँ सो जिलेवी जरूर लाना सो बच्चों से पूछ दिया कौन गाँधी जी?
जिसके बाद बच्चों ने जो कहा उसका सार था की वही गाँधी जो आजादी के लड़ाई का नेतृत्व करने केलये भारत को समझने केलिए पैदल घूमे!
भारतीय को जानने समझने के लिए वक़्त माँगा और भारत घूमने के बाद आम भारतीय के तरह जीना खाना, रहना और पहनना शुरू किया!
आज उसी कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गाँधी कर रहे हैँ, गाँधी के तरह भारत घूमना शुरू किया पर गाँधी के तरह नहीं बल्कि फाइव स्टार होटलों के साथ, मिलना शुरू किया लेकिन आम आदमी के साथ नहीं बल्कि हिन्दुओं के दुश्मनो के साथ, समझना शुरू किया पर आम आदमी के कष्ट को नहीं बल्कि भारतीयों को कैसे आपस मे लड़ाएं, पहनना शुरू किया लेकिन आम आदमी के तरह और खादी नहीं बल्कि विदेशो मे निर्मित ब्रांडेड महंगा टीशर्ट और पैंट तभी वो भारत को नहीं समझे हैँ और भारतियों को #जिलेवी_का_फैक्ट्री लगाने और उस से भारत के बेरोजगारी दूर करने का सलाह दे रहे हैँ!
शायद उनको मालूम नहीं की यह #फैक्ट्री भारतीय उधारी पर खोल लेते हैँ और हर मुहल्ले और बाजार मे लगा हैँ और आज से नहीं बल्कि आजादी के पहले से आम हैँ तभी जिलेवी को राष्ट्रीय मिठाई का दर्जा मिला!
Rahul Gandhi Nitish Kumar Narendra Modi JDU – जदयू PK Youth Club Akhilesh Yadav
राहुल गाँधी द्वारा जिलेबी के फैक्ट्री लगाने बाले भाषण पर बीजेपी के कार्यकर्त्ता ने राहुल को घेरा!
Leave a comment