जहानाबाद के समाजसेवी और जदयू नेता डॉ निरंजन केशव प्रिंस को दुनिया भर मे प्रतिष्ठित अमेरिका की Boston University से उनके समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के रक्षा के काम से प्रभावित हो पीएचडी की डिग्री प्रदान किया हैँ, खबर सुन कर जहानाबाद के लोगों मे ख़ुशी का लहर फ़ैल गई और शहर के लोग निरंजन केशव प्रिंस को बधाई दिया हैँ जिसमे जदयू के नितीश कुमार उर्फ़ संटू मुखिया, लोजपा के इंदू कश्यप, बीजेपी के प्रहलाद भारद्वाज और किसान नेता शिव शंकर शर्मा मुख्य हैँ!