लालू यादव के शासन काल में रतनी फरीदपुर का यह एरिया नक्सली हिंसा के चपेट में था रात तो छोड़िये दिन में ईस इलाके में आना मुश्किल था, संयोग से सरकार बदली लाइन ऑर्डर ठीक हुआ, रोड बना पर फिर दुवारा ईस रोड का मरम्मत नहीं हुई, लोग कहते हैँ कि 12 साल से रोड का स्थिति जर्ज़र हैँ!
क्षेत्र में विधायक लगातार 10 साल से राजद के हैँ, अधिकतर वोटर भी इन्ही के पार्टी के हैँ पर वो भी कुछ नहीं करते!
ऐसा भी नहीं हैँ कि सुदूर देहात हैँ कारण पदाधिकारी के संज्ञान में नहीं हैँ लेकिन ऐसा भी नहीं हैँ प्रखंड कार्यालय से मात्र 40 मीटर बाद ईस सडक का शुरुआत होती हैँ!
ईस सड़क से सम्बन्धित एक विडियों सोसल मिडिया पर उपलब्ध हैँ, बात चित का कंटेंट उसी विडियों का हैँ शेखर सम्बाद उसका जिम्मेबारी नहीं लेती!